On Monday night, a journalist working with a Hindi news channel was shot dead in Ballia district of Uttar Pradesh. He has been identified as Ratan Singh (45).The Uttar Pradesh Police has arrested three relatives of Ratan Singh in connection with murder. The three people who have arrested are identified as Dinesh Singh, Arvind Singh, and Suneel Singh.Watch video,
यूपी के बलिया में टीवी पत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद योगी सरकार पर सवाल खड़े होने लगे हैं. क्या योगीराज में पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं. फैफना थाना क्षेत्र के फेफना गांव के प्रधान के घर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है की गांव के प्रधान और कुछ लोगों से उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही थी. वहीं पुलिस के दावे को भी पत्रकार के पिता ने खारिज कर दिया है. जानिए क्या है पूरा मामला?
#Ballia #JournalistMurder #UPPolice